Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरArt Essay and Speech Competitions Held at Ram Awadh Memorial Inter College

सेवा पखवाड़ा पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

जहांगीरगंज के पं० राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कला, निबंध और सम्भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 255 छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सुरेश कन्नौजिया ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 1 Oct 2024 10:51 PM
share Share

जहांगीरगंज। शिक्षा क्षेत्र रामनगर के पं० राम अवध स्मारक इण्टर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कला, पेंटिंग, निबंध, सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक रामनगर के विभिन्न विद्यालयों के 255 छात्र - छात्राओं नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश कन्नौजिया जिला महामंत्री तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्र - छात्राओं को आगे बढ़ने का मंत्र दिया। विशिष्ट अतिथि ने छात्र - छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य को देखते हुए उसे पूरा करने का प्रयास सदैव तत्पर होकर करना चाहिए और सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। छात्र - छात्राओं को प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त होने के उपरान्त मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निखिल सोनी द्वितीय स्थान लक्ष्मी तृतीय स्थान हर्षिता मौर्या निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी सिंह यादव द्वितीय स्थान रिया गुप्ता तृतीय स्थान रिशू सम्भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिकृष्ण मिश्र द्वितीय स्थान सुमन विश्वकर्मा तृतीय स्थान रीतू वर्मा ने प्राप्त किया। अनुपमा उपाध्याय श्यामनाथ शुक्ला प्रिया यादव कमलेश चतुर्वेदी सोनू गोस्वामी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य एनबी यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें