जलालपुर में 28 सफर का वार्षिक मातमी जुलूस निकला
Ambedkar-nagar News - जुलूस अंजुमनों ने नौहा मातम से गमगीन कर दिया माहौल जलालपुर, संवाददाता। जाफराबाद स्थित मरहूम
जुलूस अंजुमनों ने नौहा मातम से गमगीन कर दिया माहौल
जलालपुर, संवाददाता। जाफराबाद स्थित मरहूम हाजी शहादत हुसैन के अजाखाने से अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर ने 28 सफर का वार्षिक मातमी जुलूस आयोजित किया। अंजुमन सज्जादिया नगपुर के नौहाख्वान डॉ आफताब रजा, अकील अब्बास, शादाब हुसैन, समर अब्बास, सज्जाद हुसैन ने नौहा पढ़ा कि रोते हैं अहले हरम हो गए रुख्सत हसन हाय इमाम-ए-हसन, तो अकीदतमंदों में कोहराम मच गया।
मौलाना मेहंदी हसन वाइज की मजलिस के साथ जुलूस का आगाज हुआ। मजलिस के बाद ताबूत हजरत रसूले खुदा, हजरत इमाम-ए-हसन, अलम, जुलजनाह की जियारत कराई गई। पूरी रात्रि चले कार्यक्रम में मौलाना रहबर सुल्तानी व मौलाना मीसम रजा जाहिदी ने हजरत इमाम हसन की शहादत का जिक्र किया तो अजादारों की आंखें अश्कबार हो गईं। जुलूस में अंजुमन गुलशन-ए-इस्लाम मित्तूपुर, अंजुमन जाफरिया मित्तूपुर समेत तहसील क्षेत्र की अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन हुसैनिया उस्मानपुर, जीनत-ए-इस्लाम, अंजुमन जुल्फिकारिया, अंजुमन अजा-ए-हुसैन समेत दो दर्जन अंजुमनों ने नौहा ख्वानी पेश कर कर्बला के शहीदों को याद किया। मेजबान अंजुमन हुसैनिया के जंजीर कमा के मातम के बाद जुलूस बड़ा इमामबाड़ा पहुंचा, जहां दोपहर बाद मौलाना जाफर रजा जौहरी की तकरीर के साथ जुलूस का समापन हुआ। वहीं उस्मानपुर स्थित अंजुमन आले इबा के बैनर तले बारगाह-ए-इमाम अली मुर्तजा से मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस की निगरानी मोहम्मद जाफर, अली नकी, अब्बास मेहदी, अहसन रजा मीसम, जर्रार हुसैन व अन्य कर रहे थे। जाफराबाद स्थित बड़े इमामबाड़ा से पंचायती जुलूस मौलाना मीसम रजा जाहिदी की अलविदाई तकरीर के बाद निकला, जो देर शाम चिलवनिया स्थित कदीमी बड़ी दरगाह में मातमी सदाओं के साथ सम्पन्न हुआ। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।