डेढ़ लाख रुपए की 15 बकरियां उठा ले गए चोर
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज में कम्हरिया घाट में पिकप सवार पशु चोरों ने 15 बकरियों को चुरा लिया, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक है। शमशुद्दीन की बेटी की शादी की तैयारी के लिए बकरियां पाली गई थीं। पुलिस मामले की जांच...

जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट में पिकप सवार पशु चोर घर के बाहर झोपड़ी में बंधी 15 बकरियों को पार कर ले गए। चोरी हुई बकरियों की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक है। पशु चोरों ने इसके पहले जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट रोड पर भी गाय और बछड़े को चुराने का प्रयास किया था, लेकिन पशु पालक के जाग जाने के कारण पशु चोर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कम्हरिया घाट निवासी शमशुद्दीन की लड़की की शादी आने वाली 28 दिसंबर को है। बकरी पालन के जरिए वह बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे। उनके पास कुल 24 बकरियां हैं। बीते शनिवार की रात में पिकप सवार पशु चोरों ने शमशुद्दीन के घर के बाहर झोपड़ी में बंधी 15 बकरियों को पिकप पर लाद लिया और फरार हो गए। जाग होने के कारण नौ बकरियां बच गईं। पीड़ित पशु पालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पशु चोर तथा घटना कम्हरिया घाट चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शनिवार की रात में ही पिकप सवार पशु चोरों ने जहांगीरगंज थाना थाने से कम्हरिया रोड पर लगभग पांच सौ मीटर दूर स्थित पंकज सोनकर की गाय के बछड़े को चुरा रहे थे, इसी दौरान पशु पालक के घर वालों के जाग जाने के कारण पशु चोर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस ने मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पशु चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।