Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरAmbedkarnagar-SDM and CDPO increased the enthusiasm of the committees

अम्बेडकरनगर-एसडीएम व सीडीपीओ ने समितियों का उत्साह वर्धन किया

अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडेय व सीडीपीओ बलराम सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 19 May 2021 11:10 PM
share Share

अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद

उपजिलाधिकारी जलालपुर अभय कुमार पांडेय व सीडीपीओ बलराम सिंह ने निगरानी समितियों की बैठकों का तीसरे दिन भी जायजा लिया। बैठक में कोरोना मरीजों को चिन्हित करने तथा उनके इलाज के लिए कटिबद्ध रहने का समितियों के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया।

बैठक में उपजिलाधिकारी ने विभिन्न निगरानी समितियों के संसाधनों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम व सीडीपीओ ने अभियान के तीसरे दिन मिर्जापुर मसेड़ा, फतेहपुर मानिकपुर की निगरानी समितियों की बैठक का जायजा लिया। जलालपुर विकास खंड के बरौली आशानंदपुर, बीबीपुर, इटौरी तथा शाहपुर निगरानी समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं इटौरी में बजुर्गों को अपने निजी प्रयास से राशन किट प्रदान किए। इस दौरान सीडीपीओ बलराम सिंह ने आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए घरेलू नुक्शा का डेमो करके समितियों के पदाधिकारियों को बताया। सीडीपीओ ने एक बर्तन में दो लीटर पानी में आजवाइन डालकर खौलवाया। इसके बाद उसमें कपूर डालकर तौलिया से ढक कर भाप लेने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे गले की नसों में जो बलगम होता है वह हट जाता है और आक्सीजन फेफड़े के माध्यम से शरीर में अवशोषित हो जाती है। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों को अदरक, काली मिर्च, पीपल, गिलोय, गुड़, तुलसी की पत्ती व जराकुश को डाल कर काढ़ा बना कर पीने की जानकारी हर परिवार में जानकारी देने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें