आपसी भाईचारे से मनाएं त्योहार: जिला जज
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बार एसोसिएशन ने कचहरी परिसर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण दत्त मिश्र ने की और मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को कचहरी परिसर में खिचड़ी भोज का समारोह पूर्वक आयोजन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल कुमार सिंह के संचालन में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह मौजूद रहे। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए। आयोजन में पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता ताराकांत त्रिपाठी, इन्द्रमणि शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, जगदीश सिंह, डीपी सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार पांडेय, महबूब आलम, आफाक हुसैन, संगम लाल तिवारी, शशिकांत तिवारी, राज्यवर्धन पांडेय, राकेश सिंह, मंजीत कुमार गुप्ता, अरविन्द त्रिपाठी, फतेहबहादुर सिंह, केके गौड़, राजेश कुमार पांडेय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, मोहम्मद अली जैदी व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव विशाल कुमार की महती भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।