अम्बेडकरनगर-अग्निशमन विभाग ने हॉट स्पॉट केन्द्रों को सैनिटाइज किया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के...
अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की तरफ से सैनिटाइजेशन का कार्य अनवरत जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अग्निशमन वाहनों से हॉट स्पॉट केन्द्रों का सैनेटाइज किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों से न्यायालय परिसर, सीएमओ आफिस, अकबरपुर कोतवाली, महिला थाना, पुलिस अधीक्षक आवास को सैनेटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन के मौके पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सचिन शर्मा, लीडिंग फायरमैन जितेन्द्र मिश्र, घनश्याम यादव, चालक महेश नारायण मिश्र, भानु प्रताप सिंह, फायरमैन राम भुल्लुर वर्मा, अभिषेक सिंह, दिनेश दुबे, रुपेश यादव, विपुल मौर्य आदि मौजूद रहे। सैनेटाइजेशन में संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।