अम्बेडकरनगर-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़पुर कौड़ाही का नहीं हो सका संचालन
शुक्ल बाजार हिन्दुस्तान संवाद वैक्सीनिशन व आक्सीजन के लिए जहां पूरा देश कोरोना की...
शुक्ल बाजार हिन्दुस्तान संवाद
वैक्सीनिशन व आक्सीजन के लिए जहां पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है वहंी ग्रामीणांचल में कोविड-19 वैश्विक महामारी से पीड़ित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घरों के सदस्यों में हमेशा एक भय सा बना हुआ है। जिनके पास उनकी अपनी निजी व्यवस्था व संशाधन है वे तो वैतरणी पार होकर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं पर जिसके पास उनका जीवन और जीविका दोनों संकट में है उनका क्या हाल होगा।
अभी तक गांवों में न वैक्सीनिशन के टेस्टिंग की व्यवस्था है और न ही किसी उपचार की समुचित व्यवस्था। आलापुर तहसील के पहाड़पुर कौड़ाही में विगत पांच सालों से बन रहे प्राथमिक सामुदायिक केन्द्र का भवन तो आधा अधूरा तैयार है किन्तु अभी तक कोई भी डाक्टर, नर्स या स्वास्थ्य कर्मी की आमदगी नहीं हो सकी है। तहसील मुख्यालय से लगभग 15-20 किमी की परिधि में यहां पर कोई स्वास्थ्य सेवा देने की व्यवस्था नहीं बन पाई। लोगों की बड़ी आशा थी कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्ण रूप से तैयार हो जाने से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो जायेंगी, परन्तु इस संकट काल में भी यह निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवास्वप्न बना हुआ है। अब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़पुर कौड़ाही के दिन कब तक बहुरेंगे, ये एक विचारणीय प्रश्न है। जबकि ग्रामीणांचल में सैकड़ों गांव स्वास्थ्य सेवाओं से काफी वंचित हैं। कुछ बुजुर्ग ग्रामीणों ने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बनते बनते शायद हमारी जिन्दगी ही न बचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।