अम्बेडकरनगर-24 घण्टे करें सीटी स्कैन: डीएम

अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद जिले में अब सीटी स्कैन 24 घण्टे होगा। ऐसा आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 12 May 2021 09:00 PM
share Share

अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद

जिले में अब सीटी स्कैन 24 घण्टे होगा। ऐसा आदेश जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जारी कर दिया है। वहीं बच्चों और गर्भवती महिलाओं से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है। डीएम की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के कोविड इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज सदरपुर के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि डॉक्टर सुबह और शाम प्रत्येक मरीज का हालचाल पूछते हुए पल्स ऑक्सीमीटर से जांच भी करते रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों व परिजनों के बैठने तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि निगरानी समिति हमेशा सक्रिय होकर घर- घर भ्रमण करें। डीएम ने निर्देश दिया कि सीटीस्कैन केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से अलाउंस कराया जाए कि गर्भवती महिला तथा बच्चे बाहर न निकले। घर में ही रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश गौतम, चिकित्सकों की टीम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी तहसीलों में चल रहा है कम्युनिटी किचन

कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कम्युनिटी किचन लोहिया भवन में 13 सौ को भोजन कराया गया। जनपद में पांच कम्युनिटी किचन स्थापित किया गया है। पहला कम्युनिटी किचन लोहिया भवन में बाकी चार कम्युनिटी किचन तहसीलों में स्थापित है। पांचों कम्युनिटी किचन के प्रभारी सम्बंधित उपजिलाधिकारी हैं। जिनके मोबाइल नंबर क्रमश: एसडीएम अकबरपुर का 9454416124, आलापुर का 9454416128, जलालपुर का 9454416127, भीटी का 9454416125 और टांडा का 9454416126 है। जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी किचन में हर दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन लोगों को खिलाया जाए, ताकि इस वैश्विक महामारी से किसी को भोजन की समस्या न हो। जिस भी जरूरतमंद को भोजन की आवश्यकता है वह जरूरतमंद लोग इन कम्युनिटी किचन में जाकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें