अम्बेडकरनगर-110 लीटर ताड़ी, 122 पौआ देशी और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर निज संवाददाता जिले में शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद...
अम्बेडकरनगर निज संवाददाता
जिले में शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में बुधवार को चलाए गए अभियान में पुलिस ने 110 लीटर अवैध ताड़ी के साथ कच्ची शराब बरामद की है।
सम्मनपुर थाने की पुलिस ने मोनू कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी रामपुर सकरवारी थाना बेवाना के कब्जे से 20 लीटर अवैध ताड़ी बरामद की है। वहीं बेवाना पुलिस ने अम्बिका पुत्र सुरेश और बुद्धिराम पुत्र भीखा निवासीगण सिउरा थाना बेवाना के कब्जे से 90 लीटर अवैध ताड़ी बरामद की है। इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं बेवाना पुलिस ने ही अंशू पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी रामपुर सकरवारी, वैभव पुत्र संजय उपाध्याय निवासी कन्नड़पुर, उदय सिंह पुत्र राकेश सिंह और रमेश पुत्र राम तीरथ निवासी सिसवा के कब्जे से 122 पौआ अवैध देशी शराब बरामद की है। उधर जहांगीरगंज थाने की पुलिस ने बलराम पुत्र राम बेलास निवासी हुसैनपुर खुर्द के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
चेकिंग में 327 बिना मास्क के मिले: कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 327 लोगों के खिलाफ मास्क न पहनने पर कार्रवाई की गई। इन लोगों से 33500 रुपए का चालान वसूला गया। वहीं यातायात चेकिंग के दौरान 11 वाहनों का चालान किया गया। उधर जिले में कुल 12 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।