Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अंबेडकर नगरAmbedkaranagar-one invoice of Rs one lakh 37 thousand 100 was recovered for not applying mask

अम्बेडकरनगर-मास्क न लगाने पर एक लाख 37 हजार 100 रुपए का चालान वसूला

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 24 April 2021 09:50 PM
share Share

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चल रहा है। साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत भी पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क न लगाने वाले 1295 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लाख 37 हजार सौ रुपए का चालान वसूला है।

वाहन चेकिंग अभियान में 25 वाहनों का चालान करते हुए 35 सौ रुपए का समन शुल्क वसूला गया। उधर आलापुर थाने की पुलिस ने मोहम्मद पुत्र जुल्फन और मुनीस पुत्र मुनमुन निवासीगण मोहियापार हाल पता सरैना थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को एक-एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। वहीं आलापुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित सेराज उर्फ लल्लू पुत्र मुस्तफा निवासी अमड़ी खानपट्टी थाना कटका को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जिले में 15 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई है।

देशी शराब के साथ पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा: कटका पुलिस ने रामदीन यादव व रमापति यादव पुत्रगण वासू यादव और फूलचंद पुत्र हीरालाल के कब्जे से 25 शीशी देशी शराब जबकि ऋषि पुत्र वासदेव यादव व मिश्रीलाल निषाद पुत्र राम शब्द निषाद निवासीगण नूरपुर कला के कब्जे से 30 शीशी देशी शराब बरामद की है। वहीं टांडा पुलिस ने विजय कन्नौजिया पुत्र नेबूलाल और राज कन्नौजिया पुत्र कैलाश राम निवासीगण आलमपुर धनौरा के कब्जे से 90 पाउच देशी शराब बरामद की है। इन सभी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें