Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAmbedkar Nagar husband including five filed for dowry harassment and robbery

अम्बेडकरनगर, पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न और लूट का मुकदमा दर्ज

Ambedkar-nagar News - इंदईपुर। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2020 12:46 AM
share Share
Follow Us on

इंदईपुर। हिन्दुस्तान संवाद

हंसवर कस्बे में तीन माह पूर्व दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर हंसवर पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर, ननद व ननदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर अहिरौना मोहल्ला की निशा पुत्री झिन्कू की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हंसवर कस्बे के चकिया मोहल्ला निवासी इन्द्रेश पुत्र बल्लीराम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही दहेज के लिए पति इंद्रेश, ससुर बल्लीराम, सास सुरसती प्रताड़ित करने लगे। बाद में उसने एक पुत्र को जन्म दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के जेवरात छीनकर मारपीट कर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया। इस दौरान निशा के भाई लालमन व बहन उषा पहुंचे और ससुरालीजनों से माफी मांगते हुए समझौते की बात करने लगे। मौके पर मौजूद पति, सास, ससुर के अलावा ननद टांडा कोतवाली के पियारेपुर खास निवासी रेखा व ननदोई जगदीश उर्फ विजय पुत्र मिलन ने भी गाली गलौज देकर मोबाइल छीन लिया और धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ितों को थाने लेकर गई। थाने पर तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अंतत: पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी तथा लूट समेत अन्य आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें