Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAkbarpur Police Arrests Thief with Stolen Motorcycle

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। मोहम्मद अब्दुल्ला ने पुलिस में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी तैयव आलम को शास्त्रीनगर कॉलोनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 13 Jan 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। जरूरी प्रकिया के बाद उसका न्यायालय चालान कर दिया गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गदायां निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला ने बीते दिनों कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि उसकी बाइक रघुराजीपुरम कॉलोनी से चोरी हो गई। ऐसे में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने प्रकरण में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच रविवार रात पुलिस टीम ने अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी तैयव आलम को शास्त्रीनगर कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद हो गई। कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पाडेय ने बताया कि जरूरी प्रकिया के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें