43 और की काटी रसीद काटी, 11230 रुपए की हुई वसूली
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बकाया भवन कर की वसूली के लिए वार्ड वार शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को अहरिया वार्ड में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 43 रसीदें काटकर 11230 रुपए की वसूली...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन की ओर बकाया भवन का स्व निर्धारित कर की वसूली करने का वार्ड वार शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण करके वसूली भी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को दूसरे दिन अहरिया वार्ड में बकाया वसूली शिविर का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह के निर्देशन, लेखाकार ओंकार नाथ तिवारी के संयोजन में और मोहम्मद इसराइल के अगुवाई में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का मोहल्ले के निवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। शिविर में 43 की रसीद काटकर भवन कर और जल मूल्य के 11230 रुपए की वसूली की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।