अपर सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले लैब टेक्नीशियन व हेल्थ वर्कर, काटा वेतन
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के सरकारी अस्पताल में अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन और बेसिक हेल्थ वर्कर अनुपस्थित पाए गए। लैब टेक्नीशियन एक सप्ताह से गैरहाजिर था। अपर सीएमओ...

अम्बेडकरनगर,संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने सोमवार सुबह दस बजे सीएचसी बेवाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन व बेसिक हेल्थ वर्कर अनुपिस्थत पाए गए। जानकारी पर बताया गया कि लैब टेक्निीशियन करीब एक सप्ताह से अनुपस्थित है। अपर सीएमओ ने दोनों कर्मचारियों का अनुपस्थित होने की तिथि से वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्वार्थ सोमवार को बेवाना सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो उन्हें कई तरह की मनमानी पसरी मिली। अस्पताल में जांच कराने पहुंचे मरीजों ने अपर सीएमओ से बताया कि लगभग तीन दिन से वह जांच के लिए अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लैब टेक्नीशियन के न होने से उन्हें वापस जाना पड़ रहा है। अपर सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो लैब टेक्नीशियन के लगभग एक सप्ताह से अनुपस्थित होने की जानकारी हुई। अपर सीएमओ ने कर्मचारियों से लैब टेक्नीशियन के बारे में जानकारी की तो बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। लैब टेक्नीशियन द्वारा अवकाश के लिए कोई पत्र नहीं दिया गया है। इसके अलावा बेसिक हेल्थ वर्कर अमित कुमार भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अपर सीएमओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए दोनों कर्मचारियों का अनुपस्थित तिथि से वेतन काटते हुए, स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब संतोषजनक न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। अस्पताल परिसर में सफाई को लेकर अपर सीएमओ ने कर्मचारी को निर्देश दिए कि दोबारा निरीक्षण में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।