मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गुंजन भार्गव, आराध्या गुप्ता, अक्षत गोस्वामी, अर्चिता पटेल, अनमोल मिश्र,...

अम्बेडकरनगर। ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल गद्दोपुर में शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड का वितरण करने के साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं गुंजन भार्गव, आराध्या गुप्ता, अक्षत गोस्वामी, अर्चिता पटेल, अनमोल मिश्र, दिव्यांशी सिंह, स्तुति तिवारी, रतिका त्रिपाठी, खुशी पाठक, अनुज्ञात खंडेलवाल को प्रबंधक अंजू पांडेय ने स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं प्रधानाचार्य रणविजय शर्मा ने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर प्रशासनक डीएन दुबे, मीडिया प्रभारी रवि सिंह, जेके जायसवाल, आशुतोष पांडेय, सुभाष दुबे, विजयलक्ष्मी गुप्ता व विजय सोनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।