शादी समारोह में लाइट लगा रहे युवक की करंट से मौत, एक घायल
जहांगीरगंज । थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के लखनडीह गांव में शादी समारोह में लाइट लगा...
जहांगीरगंज । थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के लखनडीह गांव में शादी समारोह में लाइट लगा रहे एक गरीब युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। साथ काम रहा एक अन्य युवक भी बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के लखनडीह गांव में दलित राजेश के यहां रविवार को बारात आनी थी, जिसके लिए आलापुर थाना क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर गांव निवासी मित्रसेन पुत्र राम प्रसाद अपने सहयोगी निर्भय पुत्र रामदरश निवासी दुमदुमा थाना आलापुर के साथ रविवार को सुबह लाइट लगा रहा था। लाइट लगाने के दौरान ही पाइप ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार से टच हो गई जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। मित्रसेन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और निर्भय अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मामले की सूचना पर जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज, आलापुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामबिलास सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लेखपाल रामसजीवन वर्मा ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की। जहांगीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, भाजपा नेता दशरथ यादव, सपा नेता रामचेत यादव, राजबहादुर यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।