380 ग्राम प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ

अम्बेडकरनगर। जनपद में कुल 902 ग्राम पंचायतें हैं। 902 ग्राम पंचायतों के प्रधान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 May 2021 10:40 PM
share Share

अम्बेडकरनगर। जनपद में कुल 902 ग्राम पंचायतें हैं। 902 ग्राम पंचायतों के प्रधान के पदों का चुनाव हो चुका है। हालांकि चुनाव परिणाम के बाद दो प्रधानों क्रमश: टांडा ब्लाक के गौरागूजर के शंभू वर्मा और अकबरपुर ब्लॉक के भगवतीपुर की निर्मला उपाध्याय की मौत हो चुकी है। इससे अब 900 ग्राम पंचायत में गांव की सरकार गठित होगी।

वहीं 380 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां दो से तीन सदस्यों का निर्वाचन न होने के कारण हुए असंगठित हो गई हैं। इससे इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रधान पद की शपथ नहीं दिलाई जा सकती है। ऐसे में प्रधान निर्वाचित होने के इनके सर पर प्रधानी का ताज नहीं सच पाएगा।

कहां कितनी ग्राम पंचायतें असंगठित: ब्लॉक अकबरपुर में 136 में से 64, बसखारी में 69 में से 25, भीटी में 92 में से 35, भियांव में 83 में से 33, जहांगीरगंज में 89 में से 41, जलालपुर में 115 में से 54, रामनगर में 102 में से 26, कटेहरी में 97 में से 45 और टांडा ब्लाक में 119 में से 55 ग्राम पंचायतें असंगठित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें