Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar News19th Installment of PM Kisan Samman Nidhi to be Transferred on February 24

किसानों का इंतजार खत्म, जल्द पहुंचेगी 19वीं किस्त की राशि

Ambedkar-nagar News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से इस किस्त का हस्तांतरण करेंगे। जिले में 3,90,796 किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
किसानों का इंतजार खत्म, जल्द पहुंचेगी 19वीं किस्त की राशि

अम्बेडकरनगर,संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 19वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा। हालांकि जिले में 27 हजार से ज्यादा किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये की दर से वर्ष में छह हजार रुपये खेती के लिए प्रदान किया जाता है। सरकार अब 19वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी में है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार प्रांत के भागलपुर से 19वीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे। इसके बाद किसानों के खाते में संबंधित राशि पहुंच जाएगी। संबंधित किस्त का लाभ जिले में इस बार 3 लाख 90 हजार 796 किसानों को मिलेगा। दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि सरकार की यह योजना काफी लाभप्रद है। लेकिन सरकार को राशि में बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है। जिससे किसानों की खेती और बेहतर ढंग से हो सके।

‘जिले के 3,90,796 किसानों के खाते में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि पहुंच जाएगी। इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है।

डॉ अश्विनी कुमार सिंह, उपकृषि निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें