सलोरी में दो दिन से जलापूर्ति ठप

सलोरी के सैकड़ों घरों में दो दिन से जलापूर्ति ठप है। पानी नहीं आने से मोहल्ले के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSun, 21 Oct 2018 12:46 PM
share Share

सलोरी के सैकड़ों घरों में दो दिन से जलापूर्ति ठप है। पानी नहीं आने से मोहल्ले के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जलकल विभाग ने परेशानी देखते हुए मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक टैंकरों से पानी भेजा। ऐसे में लोगों को इस्तेमाल के लिए पानी ढोकर ले जाना पड़ा।

सलोरी में दो दिन पहले खुदाई के दौरान पानी की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में शुक्रवार से ही जलापूर्ति बंद हो गई। शनिवार को भी जलापूर्ति चालू नहीं हो सकी। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज के पास चक्काजाम किया। चक्काजाम होने पर अफसर भागे-भागे पहुंचे। ऐसे में शाम को मरम्मत का काम शुरु कराया गया। कार्य देर रात तक जारी रहा। राजू शुक्ला के अनुसार मरम्मत कार्य रात में पूरा करके सुबह जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन अफसरों ने दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें