Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTo avoid the owner, the driver had planned to kidnap the drama

मालिक से बचने के लिए चालक ने अगवा होने का किया था ड्रामा

कोखराज हंडिया बाईपास पर शनिवार देर ट्रक चालक को अगवा करने की कहानी फर्जी निकली। चालक ने अपने मालिक के डर से अगवा और लूट का ड्रामा किया था ताकि उसकी नौकरी बची रहे। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादMon, 19 June 2017 06:48 PM
share Share

कोखराज हंडिया बाईपास पर शनिवार देर ट्रक चालक को अगवा करने की कहानी फर्जी निकली। चालक ने अपने मालिक के डर से अगवा और लूट का ड्रामा किया था ताकि उसकी नौकरी बची रहे। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को चालक को छोड़ दिया। कौशांबी निवासी ट्रक चालक राहुल कुमार ने रविवार तड़के पुलिस को सूचना दी थी कि शनिवार रात दो बजे बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसके 12 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट ले गए। लूट का विरोध करने पर उसके सहायक चालक दिलीप को अगवा कर ले गए। दिलीप को अगवा करने की कहानी पुलिस भी नहीं समझ पा रही थी। क्राइम ब्रांच जांच करती हुई दिलीप के घर पहुंची। वहां पर दिलीप मिल गया। दिलीप के मिलने के बाद राहुल की कहानी पर पुलिस को शक होने लगा। आधी रात को थरवई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने राहुल को कर्रा किया। थरवई पुलिस की मानें तो राहुल ट्रक लेकर कोलकता जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी बनवाने के लिए उसने साथी को कॉल किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। राहुल डर गया कि अगर वह समय पर गाड़ी लेकर नहीं पहुंचा उसकी नौकरी चली जाएगी। मालिक को बेवकूफ बनाने के लिए उसने लूट व अगवा होने की ड्रामा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें