ठंड से दरोगा समेत तीन ने दम तोड़ा

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा बन चुकी है। बीते 12 घंटों में ठंड लगने के कारण एक दरोगा समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पूर्व बुधवार को भी तीन लोग ठंड से दम तोड़ चुके...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादThu, 4 Jan 2018 01:25 PM
share Share

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा बन चुकी है। बीते 12 घंटों में ठंड लगने के कारण एक दरोगा समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पूर्व बुधवार को भी तीन लोग ठंड से दम तोड़ चुके हैं।

हंडिया थाने में तैनात 54 वर्षीय दरोगा धीरज सिंह बुधवार रात ड्यूटी पर थे। भोर में उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह थाना परिसर में बने अपने क्वार्टर में चले गए। इससे पहले की घरवाले उन्हें अस्पताल ले जाते सुबह चार बजे उनकी ही मौत हो गई। हालांकि हंडिया इंस्पेक्टर ने कहा कि दरोगा की मौत ठंड से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है।

इसी तरह झूंसी के छिबैया गांव में अंडे की दुकान लगाने वाला खिलाड़ी हरिजन बुधवार रात सोया तो सुबह नहीं उठा। घरवालों ने जब उसे जगाना चाहा तो देखा उसकी मौत हो चुकी है। घरवालों का कहना है कि खिलाड़ी की मौत ठंड लगने से हुई है।

तीसरी मौत शहर के बाई का बाग इलाके में एक मजदूर की हुई। वह चौराहे पर ही रात को सोता था, सुबह उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें