टीजीटी-पीजीटी 2011 के साक्षात्कार 28 मई से
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28 मई से सात जून तक...
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2011 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28 मई से सात जून तक होंगे। टीजीटी हिन्दी में सफल 722, संस्कृत के 324 व विज्ञान के 559 और पीजीटी हिन्दी के 180, वाणिज्य के 33, इतिहास के 66, नागरिक शास्त्र के 63, वनस्पति विज्ञान के 7 और मनोविज्ञान के 6 कुल 1960 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराने का निर्णय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लिया है।तिथिवार साक्षात्कार कार्यक्रम चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर अपलोड कर दिया गया है। टीजीटी के 1479 और पीजीटी के 393 कुल 1872 पदों के लिए 2011 में शुरू हुई भर्ती के लिए 15 से 17 जून 2016 को लिखित परीक्षा हुई थी। जिन विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित हुआ है उनकी लिखित परीक्षा का परिणाम पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता के कार्यकाल में जारी हो गया था। कई अन्य विषयों की परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं।टीजीटी हिन्दी के 215 पदों के लिए साक्षात्कार 28 से 31 मई तक, टीजीटी संस्कृत के 102 पदों के लिए साक्षात्कार 31 मई व एक जून को, टीजीटी विज्ञान के 205 पदों के लिए इंटरव्यू 2, 4 व 5 जून को होंगे। पीजीटी हिन्दी के 58 व वाणिज्य के 33 पदों के लिए साक्षात्कार छह जून जबकि इतिहास के 14, नागरिक शास्त्र के 21, वनस्पति विज्ञान के दो व मनोविज्ञान के दो पदों के लिए इंटरव्यू सात जून को होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।