सलोरी एसटीपी फिर रिसाव से खलबली

सलोरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी सीपेज से खलबली मच गई है। सीपेज से प्लांट परिसर के अंदर मंगलवार सुबह सड़क धंस गई। इसकी जानकारी होने पर इंजीनियरों ने सीपेज की जांच शुरू कर दी है। इस बार प्लांट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इलाहाबादWed, 2 Oct 2019 02:14 AM
share Share

सलोरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी सीपेज से खलबली मच गई है। सीपेज से प्लांट परिसर के अंदर मंगलवार सुबह सड़क धंस गई। इसकी जानकारी होने पर इंजीनियरों ने सीपेज की जांच शुरू कर दी है। इस बार प्लांट के अंदर जमीन के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की टीम शाम तक सीपेज का पता नहीं लगा पाई थी। प्लांट के अंदर आवागमन के लिए बनी ईंट की सड़क लगभग 10 मीटर दायरे में आठ फीट नीचे तक धंस गई। सड़क धंसने के बाद जमीन के नीचे से पानी निकलने लगा। धंसी सड़क से हुए गड्ढे में पानी भरने लगा। अल्लापुर क्षेत्र के पूर्व पार्षद विनय मिश्र ने बताया कि गड्ढा कुछ देर में तालाब बन गया।

इसकी सूचना मिलने पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के इंजीनियर पहुंचे और जांच शुरू की। गंगा प्रदूषण नियंक्षण इकाई के अधिशासी अभियंता आनंद दुबे ने बताया कि गड्ढे से सीपेज हो रहा पानी गंगा का नहीं है। अधिशासी अभियंता के मुताबिक प्लांट के अंदर भूमिगत पाइप टूटने की भी संभावना है। इससे कोई खतरा नहीं है। आसपास के लोगों का कहना है कि सीपेज पर इंजीनियरों की निगरानी की जा रही है। बीते सितंबर के मध्य में बाढ़ का पानी प्लांट के निकासी गेट से अंदर आ गया था।

बाढ़ से पहले भी हुआ था रिसाव

प्रयागराज। सलोरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंगा में बाढ़ आने के पहले भी रिसाव से खतरा बढ़ गया था। 17 सितंबर की सुबह प्लांट के पानी निकासी द्वार में लीकेज से बाढ़ का पानी अंदर आने लगा था। उस समय गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के इंजीनियरों ने बालू की सैकड़ों बोरियां लगाकर पानी प्लांट के अंदर घुसने से रोका था। इसके बाद दो दिन तक प्लांट के गेट की मरम्मत की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें