सलोरी दधिकांदो मेला: बलदाऊ संग भक्तों को दर्शन देने निकले कान्हा

चांदपुर सलोरी से शनिवार को दधिकांदो उत्सव की शुरुआत हुई। शाम ढलते ही पूरा मेला क्षेत्र दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था। हाथी के ऊपर रखे चांदी के हौदे में देररात भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ की सवारी जब...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSun, 27 Aug 2017 03:44 PM
share Share

चांदपुर सलोरी से शनिवार को दधिकांदो उत्सव की शुरुआत हुई। शाम ढलते ही पूरा मेला क्षेत्र दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था। हाथी के ऊपर रखे चांदी के हौदे में देररात भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ की सवारी जब भक्तों को दर्शन देने निकली तो हर तरफ माखन चोर, मुरलिया वाले, हलधर के जयघोष से गूंज उठा। दल में दो दर्जन से अधिक चौकियां शामिल रहीं जो लोगों को सामाजिक कुप्रथाओं के प्रति जागरूक करती रहीं। सलोरी इलाके में दोपहर से ही मेले के कारण भीड़ जुटने लगी थी। मौसम में नमी के कारण लगभग तीन बजे से ही भीड़ जुटने लगी और यह सिलसिला देररात तक चलता रहा। चाट, फुल्की, चाउमीन, जूस, खिलौने आदि की दुकानों पर पुरुष, महिला एवं बच्चों की भीड़ जुटी रही। दल निकलने के दौरान मेला क्षेत्र में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई की पैदल चलना मुश्किल हो गया था। शुक्ला मार्केट, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और शुक्ला डेरी के पास लाइटिंग और साउंड प्रतियोगिता दो घंटे तक चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें