रिटायर जजों ने मांगी वन रैंक-वन पेंशन

रिटायर न्यायिक अधिकारियों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग की है। इसके लिए ज्यूडीशियल पे कमीशन को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय गत दिवस टूरिस्ट बंगलो में रिटायर जज वेलफेयर एसोसिएशन की...

Center AllahabadTue, 23 May 2017 02:34 PM
share Share

रिटायर न्यायिक अधिकारियों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग की है। इसके लिए ज्यूडीशियल पे कमीशन को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है।यह निर्णय गत दिवस टूरिस्ट बंगलो में रिटायर जज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी राय ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन के लिए रिटायर जिला जज निर्विकार गुप्ता, टीएम खान और एसके श्रीवास्तव की कमेटी बनाई गई है। बैठक में दो रिटायर जिला जजों को एसोसिएसन का नया सदस्य बनाने की घोषणा भी की गई। नए सदस्य बनने वालों में रिटायर जिला जज रमाकांत शर्मा और रमेश शंकर शामिल हैं। डायल करें मोबाइल नंबर, पाएं कानूनी सहायता रिटायर जज वेलफेयर एसोसिएशन ने जेलों में बंद कैदियों के परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने का फैसला भी किया है। सीडी राय व एसके श्रीवास्तव के अनुसार इसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रत्यावेदन देकर मु्फ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए उपयुक्त स्थान का इंतजाम करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अभी स्थान नहीं उपलब्ध हुआ है। इसलिए एसोसिएशन ने फिलहाल मोबाइल के माध्यम से कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। जेलों में बंद कैदियों के परिजन रिटायर जज जीएस सिन्हा से मोबाइल नंबर 9451753670 और एसके श्रीवास्तव से 9415262891 पर संपर्क कर कानूनी सहायता हासिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें