सलोरी में रंगदारी न देने पर दुकानदार को मारी गोली
सलोरी में संगम चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर सरेआम बाइक सवार दो युवकों ने एक दुकानदार को रंगदारी न देने पर गोली मार...
सलोरी में संगम चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर सरेआम बाइक सवार दो युवकों ने एक दुकानदार को रंगदारी न देने पर गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को जख्मी हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल के पास ही एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की कर्नलगंज पुलिस पड़ताल में जुटी है।
सलोरी निवासी छेदी लाल का बेटा पंकज मौर्या की संगम चौराहे पर जनरल स्टोर की दुकान है। पंकज की मानें तो शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो युवक पहुंचे जिसमें वह एक को पहचान रहा था। उसने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पंकज ने रुपये देने से इंकार कर दिया। रंगदारी न देने पर आरोपित ने पहले धमकी दी। दुकानदार नहीं माना तो एक बदमाश ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। पहली गोली हवा में और दूसरी गोली दुकानदार के हाथ में लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक भाग निकले। पंकज ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे पहले बेली अस्पताल लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ आलोक मिश्र ने बताया कि इस प्रकरण में अंशू तिवारी का नाम सामने आया है। वह अक्सर पंकज की दुकान पर आता था। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। वह घर छोड़कर फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।