अगस्त अंत में शुरू होगी टीजीटी-पीजीटी की भर्ती
Prayagraj News - सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए अगस्त अंत तक प्रक्रिया शुरू...
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए अगस्त अंत तक प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने शुक्रवार को प्रतियोगी छात्रों को बताया कि 2019 के विज्ञापन के लिए अधियाचन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। अब तक लगभग टीजीटी के 20 हजार व पीजीटी के पांच हजार अधियाचन मिले चुके हैं जिनके और बढ़ने की संभावना है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान व मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन ने शुक्रवार को अध्यक्ष वीरेश कुमार से वार्ता की। छात्रों का दावा है कि अध्यक्ष ने कहा कि इस बार टीजीटी में इंटरव्यू समाप्त कर दिया गया है केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। केवल पीजीटी में ही इंटव्यू होगा।
2016 की उत्तरकुंजी और लिखित परीक्षा के रिजल्ट पर कहा कि सितम्बर के पहले सप्ताह में पीजीटी के रिजल्ट और उत्तरकुंजी जारी होगी। सितंबर में ही पीजीटी के इंटरव्यू भी शुरू कर दिए जाएंगे। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं होता है तो चयन बोर्ड के खिलाफ महाआंदोलन करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में अरविंद कुमार, सिद्ध, पंकज, प्रदीप, रजनीश यादव, नितिन, विकास सिंह, कुलदीप यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।