Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPerformance of trainees against recovery in DLAD

डीएलएड में वसूली के खिलाफ प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन

Prayagraj News - डीएलएड में वसूली का आरोप लगाते हुए एटा के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं का कहना है कि एटा डायट से संबद्ध सभी निजी कॉलेज के अधिकांश...

Newswrap हिन्दुस्तान, इलाहाबादTue, 3 Sep 2019 02:02 AM
share Share
Follow Us on

डीएलएड में वसूली का आरोप लगाते हुए एटा के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं का कहना है कि एटा डायट से संबद्ध सभी निजी कॉलेज के अधिकांश प्रशिक्षु डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हुए हैं।

इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं का फेल होना संभव नहीं है क्योंकि पिछले वर्षों से एटा डायट के 2017 बैच का परिणाम 92.95 प्रतिशत था। हाल ही में जारी तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट 10.12 प्रतिशत हो गया। प्रशिक्षुओं का दावा है कि निजी कॉलेज बात-बात में रुपये मांगते हैं।

रुपये नहीं देने पर फेल करने की धमकी देते हैं। 2017 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के साथ भी यही हुआ। रुपये नहीं देने पर डायट से सांठगांठ कर फेल करवा दिया गया। प्रशिक्षुओं का नेतृत्व कर रहे डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में निजी कॉलेज वसूली कर रहे हैं।

दुर्भाग्य की बात है कि अवैध वसूली पर लगाम नहीं लग पा रही। गौरतलब है कि शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज कोइलहा कौशाम्बी के प्रशिक्षुओं ने भी वसूली के खिलाफ 29 अगस्त को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज में प्रदर्शन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें