सीबीआई के सवालों से छूटा पीसीएस अफसरों का पसीना

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सोमवार से पीसीएस 2015 में चयनित अफसरों से पूछताछ शुरू कर दी। पहले दिन 10 अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनमें...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादMon, 16 April 2018 07:38 PM
share Share

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सोमवार से पीसीएस 2015 में चयनित अफसरों से पूछताछ शुरू कर दी। पहले दिन 10 अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनमें से सात अफसर ही आए।

इनसे गोविन्दपुर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बने सीबीआई कैंप कार्यालय में घंटों पूछताछ हुई। यह सात अफसर इलाहाबाद मंडल के तीन जिलों के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक जिले में एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित अन्य पदों पर तैनात हैं। सीबीआई ने इनसे पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिश्त तैयार की है। सीबीआई के सवालों से अफसरों के पसीने छूट गए। इन्होंने सवालों के जो उत्तर दिए, उसे सीबीआई ने नोट कर अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है।

इन अफसरों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर सीबीआई टीम के सदस्यों ने पूछताछ की। पूछताछ के लिए सीबीआई के तेज-तर्रार अफसरों की टीम खास तौर से दिल्ली से बुलाई गई है। इन्होंने अफसरों को पूरा सम्मान देते हुए अपने ‘अंदाज में सवाल पूछे। इस दौरान सीबीआई के एसपी राजीव रंजन भी कैंप कार्यालय में मौजूद रहे। बता दें कि सीबीआई को शक है कि इन अफसरों को पीसीएस 2015 की मुख्य परीक्षा में हिन्दी और निबंध के अनिवार्य पेपर में मॉडरेशन का अनुचित लाभ देते हुए इनके 20 से 25 नंबर तक बढ़ाए गए हैं।

रोने लगी एक महिला अफसर

पूछताछ में शामिल एक महिला अफसर सीबीआई के सवालों का जवाब देते वक्त रोने लगी। सीबीआई के सवालों को सुन असहज महसूस कर रही यह महिला अफसर सीबीआई के एसपी से मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी। लेकिन सीबीआई के एसपी ने पूछताछ के लिए आए किसी भी अफसर से कोई बात नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें