निर्धारित समय से होगी पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा
लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा कैलेंडर में निर्धारित समय यानी 18 अक्तूबर से होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा की अपनी तैयारी को जारी रखें। आयोग ने...
लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा कैलेंडर में निर्धारित समय यानी 18 अक्तूबर से होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा की अपनी तैयारी को जारी रखें। आयोग ने 18 अक्तूबर से परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
सचिव का कहना है कि अभी आदेश तो नहीं मिला है पर ऐसी जानकारी मिली है कि हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पीसीएस 2018 प्री परिणाम में महिलाओं के आरक्षण को लेकर कोई आदेश दिया है। हाईकोर्ट का जो भी आदेश होगा, उसका अनुपालन करते हुए मुख्य परीक्षा निर्धारित समय से कराई जाएगी। सचिव का कहना है कि आदेश में क्या है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं हैं। उन्होंने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा की अपनी तैयारी को जारी रखें। मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर तक होनी है।
बता दें कि पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2018 परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। 635844 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 398630 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 988 पदों के लिए 19098 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। जबकि एसीएफ एवं आरएफओ के 92 पदों के लिए 2245 अभ्यर्थी सफल किए गए थे।
पहले 17 जून से होनी थी मुख्य परीक्षा
पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा पहले 17 जून से प्रस्तावित थी लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक प्रकरण में आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की हुई गिरफ्तारी के बाद आयोग ने परीक्षा कैलेंडर में घोषित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इस वजह से मुख्य परीक्षा नहीं हो सकी थी। नए अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर जारी 2019 और 2020 के परीक्षा कैलेंडर में यह परीक्षा 18 अक्तूबर से प्रस्तावित की गई है।
नए पाठ्यक्रम से होगी मुख्य परीक्षा
पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा पहली बार परिवर्तित पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा यानी आईएएस मुख्य परीक्षा के मुताबिक पीसीएस मेन्स का पैटर्न बदल दिया है। इसके तहत अब मुख्य परीक्षा में दो के बजाए केवल एक वैकल्पिक विषय होगा। सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94 पद
पीसीएस 2018 में डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94, असिस्टेंट कमिश्नर कामर्शियल टैक्स के 44, एआरटीओ के छह, बीडीओ के 21, कार्मियल टैक्स अफसर यानी सीटीओ के 159, आबकारी निरीक्षक के 147, सब रजिस्ट्रार के 21, डीपीओ के 16, एसीआई के 15, डीएसओ के दस, डीआईओ के 39 समेत कई ऐसे पद भी हैं, जिनके रिक्त पदों की संख्या दस से भी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।