Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNigerian youth and Shillong s young woman arrested

नाइजीरियन युवक और शिलांग की युवती गिरफ्तार

Prayagraj News - साइबर सेल ने फेसबुक पर दोस्ती करके ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। नाइजीरियन युवक और शिलांग की युवती बंटी-बबली बनकर फेसबुक पर दोस्ती करके लोगों को शिकार बना रहे थे। एयरफोर्सकर्मी को...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSat, 17 Nov 2018 02:37 PM
share Share
Follow Us on

साइबर सेल ने फेसबुक पर दोस्ती करके ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। नाइजीरियन युवक और शिलांग की युवती बंटी-बबली बनकर फेसबुक पर दोस्ती करके लोगों को शिकार बना रहे थे। एयरफोर्सकर्मी को उपहार देने के बहाने इन्हीं शातिरों ने लाखों की चपत लगाई थी। साइबर सेल के एक इंस्पेक्टर ने तफ्तीश के दौरान दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पासपोर्ट, तीन लैपटाप, 10 मोबाइल, डॉलर, डॉयरी आदि बरामद हुए हैं।

एयरफोर्सकर्मी फूलचंद्र चौहान ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर दोस्ती करके एक युवती ने उन्हें विदेश से उपहार भेजा था। उपहार पाने से पहले शातिरों ने इनकम टैक्स व जीएसटी के नाम पर 14 लाख से ज्यादा रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए। इस केस की विवेचना साइबर सेल के नए इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को मिली। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कॉल डिटेल और बैंक खातों की पड़ताल की तो आरोपियों की लोकेशन दिल्ली में मिली। साइबर सेल दिल्ली पहुंची लेकिन उनके मकान नंबर गलत निकले। इसके बाद एक-एक नंबर ट्रेस करके साइबर सेल ने नाइजीरियन युवक जोसफ अकटेड और शिलांग की युवती डरहाई हिंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के लैपटाप और डॉयरी से खुलासा हुआ कि दोनों ने सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया था। दिल्ली समेत देश के कई प्रदेशों में फर्जी आईडी से बैंक खाता खोलकर रुपये जमा कराते थे और फिर रुपये डॉलर में एक्सचेंज करा लेते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें