एलटी ग्रेड भर्ती : दो विषयों के रिजल्ट के लिए अनशन शुरू
Prayagraj News - एलटी समर्थक मोर्चा से जुड़े प्रतियोगी छात्रों ने हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया और क्रमिक अनशन पर बैठ...
एलटी समर्थक मोर्चा से जुड़े प्रतियोगी छात्रों ने हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया और क्रमिक अनशन पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान छात्रों ने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने संकल्प लिया कि हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट आने तक अनशन चलता रहेगा।
मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि चेयरमैन द्वारा गुमराह करने की कार्रवाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि पिछली वार्ता के दौरान चेयरमैन ने केस डायरी मामले पर त्वरित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था और 14 जनवरी को हाईकोर्ट में केस डायरी मामले की सुनवाई होनी है। फैसला आते ही अगर आयोग ने अनुकूल निर्णय नहीं लिया तो 17 जनवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह व मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने चेतावनी दी कि रिजल्ट शीघ्र जारी नहीं हुआ तो जेल भरो आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।