बरगढ़ में मिली खीरी एसओ के बेटे की लोकेशन
Prayagraj News - खीरी एसओ लक्ष्मण पर्वत के गायब बेटे अजय की लोकेशन सोमवार को दिन में बरगढ़ क्षेत्र में मिली। संभावना जताई जा रही है कि वह बरगढ़ से होते हुए बलिया की तरफ गया है। इलाहाबाद व चित्रकूट की सर्विलांस टीम...
खीरी एसओ लक्ष्मण पर्वत के गायब बेटे अजय की लोकेशन सोमवार को दिन में बरगढ़ क्षेत्र में मिली। संभावना जताई जा रही है कि वह बरगढ़ से होते हुए बलिया की तरफ गया है। इलाहाबाद व चित्रकूट की सर्विलांस टीम उसकी तलाश में जुटी है। दूसरी ओर एसओ के घरवालों का हाल बेहाल है।
खीरी एसओ लक्ष्मण पर्वत का बेटा एक निजी मोबाइल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर है। 27 सितंबर को वह नैनी स्थित कमरे से ऑफिस के लिए निकला तो फिर नहीं लौटा। उसकी तलाश में अधिकारियों के निर्देश पर इलाहाबाद व चित्रकूट की पुलिस टीमें जुट गई। चित्रकूट, शंकरगढ़ में लोकेशन मिलने के बाद सोमवार को दिन में उसके मोबाइल की लोकेशन बरगढ़ क्षेत्र में मिली। उसके बाद फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सर्विलास टीम उसकी लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।