कुलपति आरबी लाल से आडिट रिपोर्ट के बारे में पूछताछ
एक्सिस बैंक में हुए 22 करोड़ 37 लाख रुपये के घोटाले के मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल शुक्रवार को भी सिविल लाइंस थाने हाजिरी लगाने...
एक्सिस बैंक में हुए 22 करोड़ 37 लाख रुपये के घोटाले के मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल शुक्रवार को भी सिविल लाइंस थाने हाजिरी लगाने पहुंचे। क्राइम ब्रांच ने उनसे करोड़ों के गबन के मामले में आडिट रिपोर्ट मांगी थी। उस रिपोर्ट के आधार पर कई सवाल पूछे, हालांकि आरबी लाल खुद को इस गबन में शामिल होने से इंकार करते रहे। पुलिस उनके खिलाफ करोड़ों के गबन में शामिल होने का साक्ष्य जुटा रही है।
एक्सिस बैंक करोड़ों के गबन में क्राइम ब्रांच कुलपति आरबी लाल के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी थी। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरबी लाल ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पांच मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें सिविल लाइंस थाने में रोज हाजिरी लगाने का आदेश दिया था। क्राइम ब्रांच रोज कुलपति से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि करोड़ों के गबन की आडिट रिपोर्ट कुलपति से मांगी गई थी।उसी रिपोर्ट की पड़ताल कर सवाल पूछे जा रहे हैँ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।