पेपर लीक की केस डायरी के लिए आयोग पहुंचा हाईकोर्ट
Prayagraj News - एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की ओर से सेशन कोर्ट में प्रस्तुत की गई केस डायरी की नकल लेने के लिए लोक सेवा आयोग हाईकोर्ट पहुंच गया...
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की ओर से सेशन कोर्ट में प्रस्तुत की गई केस डायरी की नकल लेने के लिए लोक सेवा आयोग हाईकोर्ट पहुंच गया है। बुधवार को आयोग ने इस बारे में याचिका दाखिल की है। आयोग ने नकल दिलवाने के लिए सेशन कोर्ट को निर्देश देने की अपील की है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने बुधवार को यह जानकारी प्रतियोगी छात्रों को दी। हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे प्रतियोगी छात्रों के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की। इसमें शामिल प्रतियोगियों का कहना है कि अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि सेशन कोर्ट से केस डायरी की नकल मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए मना कर दिया कि केस डायरी थर्ड पार्टी को नहीं दी जाती है। बकौल प्रतियोगी, अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि केस डायरी की नकल मिलने के बाद विधिक राय ली जाएगी। इसके बाद दोनों विषयों का परिणाम घोषित करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष ने वार्ता में स्पष्ट तौर पर कहा है कि आयोग दोनों विषयों का परिणाम जारी करने के पक्ष में है। लेकिन इसमें विधिक अड़चन आ रही है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।