कई दिनों बाद जमकर बरसे बादल, उमस से राहत

झमाझम बारिश ने बुधवार को गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दे दी। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया और हल्की बूंदाबादी के बाद दिन चढ़ते ही तेज बारिश ने लोगों को खूब भिगोया। शाम को फिर...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादWed, 24 July 2019 10:03 PM
share Share

झमाझम बारिश ने बुधवार को गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दे दी। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया और हल्की बूंदाबादी के बाद दिन चढ़ते ही तेज बारिश ने लोगों को खूब भिगोया। शाम को फिर बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं बरसात से किसानों के चेहरे भी खिल उठे।

सप्ताह भर से गर्मी से जूझ रहे लोगों को फिर बारिश ने कुछ राहत दे दी है। इससे तापमान भी छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। दिन का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कुल 26 मिमि बारिश दर्ज की गई। बंगाल की खाड़ी में तेजी से बादल बन रहे थे जो उत्तर भारत की ओर ही आ रहे थे, लेकिन तेज पुरवइया और आंधी के कारण यह प्रभावी नहीं हो पा रहे थे। गांवों में छिटपुट तरह से बादल बरस जा रहे थे जिससे मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो पा रही थी। मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुनीत द्विवेदी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से परिपक्व होकर बादल यहां तक पहुंच गए हैं, ऐसे में आने वाले दो से तीन दिन में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें