Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj Newsgirls beated advocate, made vedio

वकील की पिटाई कर युवतियों ने बनाया वीडियो

Prayagraj News - दारागंज थाने में एक वकील ने तीन युवतियों समेत पांच के खिलाफ पिटाई, हमला, लूट व अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSat, 28 April 2018 02:21 PM
share Share
Follow Us on

दारागंज थाने में एक वकील ने तीन युवतियों समेत पांच के खिलाफ पिटाई, हमला, लूट व अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर की युवती ने मैरिज ब्यूरो की मदद से गंगापार के एक आदमी के साथ शादी की थी। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है जबकि उसका पति 50 साल का निकला। शादी के बाद ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया। युवती पति से अलग होकर अलोपीबाग में रहने लगी। इस दौरान उसने एक वकील की मदद ली और कोर्ट में पति के खिलाफ केस दाखिल किया। वकील का आरोप है कि गुरुवार रात युवती के बुलाने पर उसके घर गए थे। इस दौरान दो अन्य युवतियां समेत पांच लोगों ने मिलकर उन्हें मारा पीटा और चेन छीन ली। इसके बाद उनका अश्लील वीडियो भी बनाया। वकील की तहरीर पर दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवती वकील से अपना फीस वापस मांग रही थी। इस बात पर उनके बीच मारपीट हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें