रसूखदार आरबी लाल के मुकदमे की फाइल ही गायब

शुआट्स के वीसी प्रो. आरबी लाल के खिलाफ नैनी थाने में वर्ष 2014 में दर्ज एक मुकदमे की फाइल गायब है। इस मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट दाखिल हुई थी। मामले में अग्रिम विवेचना का आदेश होने पर फाइल मांगी गई...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादThu, 19 April 2018 12:35 PM
share Share

शुआट्स के वीसी प्रो. आरबी लाल के खिलाफ नैनी थाने में वर्ष 2014 में दर्ज एक मुकदमे की फाइल गायब है। इस मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट दाखिल हुई थी। मामले में अग्रिम विवेचना का आदेश होने पर फाइल मांगी गई लेकिन वह नहीं मिली। फाइल की तलाश ढाई माह से जारी है। वादी और नैनी पुलिस फाइल तलाशने में जुटी है। फाइल न मिलने से अग्रिम विवेचना नहीं हो पा रही है।

नैनी थाने के दरोगा सन्तोष सिंह ने एक फरवरी 2018 को एसीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर मुकदमे की केस डायरी व प्रपत्रों की मांग की लेकिन उन्हें फाइल नहीं मिली। वादी मुकदमा राणा यशवंत प्रताप सिंह ने भी वकील के जरिए अर्जी दी। कहा कि कि उनके मामले में एसएसपी ने 24 जनवरी 2018 को अग्रिम विवेचना का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद से अब तक क्या कार्रवाई की गई है, इसकी रिपोर्ट तलब कर ली जाए। कोर्ट 21 अप्रैल को रिपोर्ट तलब की है।

मामले के तथ्यों के अनुसार नैनी थाने में वर्ष 2014 में प्रो. आरबी लाल व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने वादी राणा यशवंत सिंह की अर्जी में लगे आरोपों को देखते हुए अग्रिम विवेचना का आदेश देते हुए मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। तब से लगातार फाइल खोजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें