रोडवेजकर्मियों की दिवाली प्रोत्साहन राशि बढ़ी

सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की दिवाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, इलाहाबादFri, 11 Oct 2019 01:08 PM
share Share

सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की दिवाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है। शासन से जारी आदेश के तहत इस साल कर्मचारियों को पिछले साल की तुलना में 50 रुपये अधिक मिलेगा।

दिवाली पर 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नौ दिन ड्यूटी करने वाले चालक व परिचालकों को प्रतिदिन 350 रुपये की दर से 3150 रुपये तथा 10 दिन काम करने वालों को 400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से चार हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि पिछले साल क्रमश: 300 रुपये व 350 रुपये थी।

इसी प्रकार डिपो और क्षेत्रीय कार्यालय में लगातार 10 दिन काम करने वालों को एक मुश्त 1200 रुपये तथा नौ दिन काम करने पर एक हजार रुपये दिया जाएगा। दिवाली पर पहली बार क्षेत्रीय प्रबंधक को एक मुश्त राशि भुगतान की जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विशेन ने बताया कि सर्वाधिक लोड फैक्टर, बस उपयोगिता आय प्रति किमी एवं डीजल औसत प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें