सीजीएल 2018 मेंस देंगे यूपी-बिहार के 34,020 परीक्षार्थी
Prayagraj News - एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा (सीजीएल टियर-टू) में देशभर से 150419 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 34020 परीक्षार्थी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के होंगे।...
एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती-2018 की मुख्य परीक्षा (सीजीएल टियर-टू) में देशभर से 150419 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 34020 परीक्षार्थी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के होंगे। परीक्षा 11 से 14 सितंबर तक ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित कराई जाएगी।
एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 11 से 13 सितंबर तक पहले पेपर की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरे पेपर की दोपहरबाद 3 से शाम 5 बजे तक होगी। यह दोनों पेपर सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होंगे। 14 सितंबर को कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) तथा सहायक लेखाधिकारी (एएओ) के अभ्यर्थियों की तीसरे पेपर की परीक्षा दोपहरबाद 3 से शाम 5 बजे तक और चौथे पेपर की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। देशभर से 150419 अभ्यर्थी पहले और दूसरे पेपर की परीक्षा देंगे। इनमें से 8578 तीसरे और 15162 परीक्षार्थी चौथे पेपर की परीक्षा में भी शामिल होंगे।
मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार के कुल 34020 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें से 1582 तीसरे और 2777 चौथे पेपर की परीक्षा भी देंगे। परीक्षार्थियों की स्थिति मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।