एपीएस परीक्षा कराने वालों को सीबीआई ने किया तलब
लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई ने अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा 2010 में धांधली की शिकायतों की गहन जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस परीक्षा को कराने...
लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई ने अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा 2010 में धांधली की शिकायतों की गहन जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस परीक्षा को कराने वाले आयोग के अनुभाग के अफसरों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है।
इस अनुभाग के कुछ अफसरों से सीबीआई पूछताछ कर भी चुकी है। आयोग में परीक्षा कराने वाले कुल छह अनुभाग हैं। हर अनुभाग के पास अलग-अलग परीक्षा को संपन्न कराने का जम्मिा होता है। एपीएस 2010 परीक्षा कराने वाले अनुभाग के अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ कर सीबीआई परीक्षा के बारे में गोपनीय जानकारियां ले रही है। सीबीआई को इस भर्ती में धांधली की कई गंभीर शिकायतें मिली हैं। आरोप है कि आयोग और शासन में तैनात अफसरों के रश्तिेदारों और नजदीकियों को चयनित किया गया है।
शासन के कई बड़े अफसरों ने अपने स्तर पर इस भर्ती को सीबीआई जांच से बचाने का भरपूर प्रयास भी किया था। यह कहते हुए कि इस भर्ती का अंतिम परिणाम सीबीआई जांच की अवधि यानी अप्रैल 2012 से मार्च 2017 के बाद घोषित किया गया है। लेकिन सीबीआई यह कहते हुए इसे जांच के दायरे में मान रही थी कि इस भर्ती के कई चरणों के परिणाम जांच अवधि के दौरान जारी किए गए हैं इसलिए भर्ती जांच के दायरे में आती है। अफसर अंतत: अपनी कोशिश में नाकामयाब रहे और पिछले दिनों शासन ने इस भर्ती की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी करते हुए संस्तुति डीओपीडी के माध्यम से सीबीआई को भेज दी।
इसके बाद सीबीआई जांच में तेजी आई है। पिछले दिनों आयोग से सीबीआई को एक ट्रक पर लादकर भर्तियों से जुड़े जो अभिलेख भेजे गए थे, इसमें इस भर्ती का अभिलेख भी शामिल था। अभिलेख मिलने के बाद सीबीआई ने गड़बड़ी करने वाले संदग्धि लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एक आला अफसर का भी हुआ बयान
एपीएस 2010 की भर्ती में धांधली के सिलसिले में आयोग के एक आला अफसर का बयान भी सीबीआई ने दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आयोग के एक जम्मिेदार अफसर की आपत्ति के बाद भी इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। चर्चा है कि सीबीआई में आला अफसर का बयान इसी सिलसिले में हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।