एपीएस के चयनितों को सीबीआई का सम्मन जारी

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई ने अपर निजी सचिव (एपीएस) 2010 भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मन जारी किया...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSun, 30 June 2019 07:21 PM
share Share

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई ने अपर निजी सचिव (एपीएस) 2010 भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मन जारी किया है। इन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है। सीबीआई ने यह कदम इस भर्ती में अनियमितता की शिकायत करने वाले छह छात्रों का कलमबंद बयान दर्ज करने के बाद उठाया है। कलमबंद बयान पिछले दिनों गोविन्दपुर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में बने सीबीआई कैंप कार्यालय में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायत के संबंध में साक्ष्य भी लिए गए। शिकायतकर्ताओं ने मुख्य तौर पर अनियमितता की तीन शिकायतें की हैं।

100 लोगों को सम्मन जारी

सीबीआई ने एपीएस 2010 के साथ ही पीसीएस 2011, पीसीएस 2015, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2014 तथा लोअर 2013 के कुछ चयनित अभ्यर्थियों को भी पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक कुल 100 सम्मन जारी किए गए हैं। अब सीबीआई उन्हीं चयनित अभ्यर्थियों को सम्मन जारी कर रही है, जो अब तक की पड़ताल में संदिग्ध पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें