सलोरी में कोचिंग संचालक पर हमला, की तोड़फोड़

चांदपुर सलोरी में गुरुवार देर शाम एक कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने कोचिंग में जमकर तोड़फोड़ भी...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादSat, 19 May 2018 01:39 AM
share Share

चांदपुर सलोरी में गुरुवार देर शाम एक कोचिंग संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने कोचिंग में जमकर तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी निकल भागे। कोचिंग संचालक ने रात में चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। संचालक ने बताया कि कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रों की करतूत कैद हुई है। उन्होंने पुलिस को फुटेज सौंपा है।

अम्बेडकरनगर के मसौड़ा गांव निवासी अविनाश मौर्य ने चांदपुर सलोरी स्थित शुक्ला मार्केट में अविनाश कोचिंग क्लासेस खोल रखी है। आरोप है कि शाम को अनुग्रह पाठक, सत्यम पांडेय, अनुभव सिंह व दरोगा आकाश सिंह कोचिंग में आए और लोहे के रॉड से उनपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। उसके बाद आरोपियों ने कुर्सी उठाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। केबिन का शीशा भी तोड़ डाला। अन्य लोगों के पहुंचने वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है। पता चला है कि आरोपियों का कहना था कि कोचिंग खोलते समय उन्होंने पचास हजार रुपये की मदद की थी, अब संचालक रुपये वापस नहीं कर रहा था। जबकि संचालक का कहना है कि वह मुफ्त में छात्रों का एडमिशन कराना चाहते थे। न करने पर हमला कर धमकी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें