दमन में दोहरे हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
Prayagraj News - दमन में दो व्यापारियों की हत्या करके फरार हुआ शूटर इलाहाबाद में छिपा था। शनिवार को एसटीएफ ने दमन पुलिस की सूचना पर सिविल लाइंस से एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रतापगढ़ पुलिस ने भी दमन में हुई एक...
दमन में दो व्यापारियों की हत्या करके फरार हुआ शूटर इलाहाबाद में छिपा था। शनिवार को एसटीएफ ने दमन पुलिस की सूचना पर सिविल लाइंस से एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रतापगढ़ पुलिस ने भी दमन में हुई एक हत्या के मामले में एक शूटर को पकड़ लिया।
सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि दमन में एक अप्रैल 2018 को शराब माफिया व स्क्रैप व्यापारी अजय पटेल और उसके साथी धीरेन्द्र की विशाल बार रेस्टोरेंट के पास गोली मारकर हत्या हुई थी। शूटरों ने वारदात को अंजाम देकर उसकी लग्जरी कार लूट ली और फरार हो गए थे। जांच के बाद दमन पुलिस ने खुलासा किया वारदात में नवाबगंज इलाहाबाद का नूर मोअज्जम के अलावा शामिज, एम चौधरी, जय प्रकाश पांडेय, राहुल और समीर शामिल थे।
सीओ ने बताया कि दमन पुलिस इलाहाबाद पहुंची और बताया कि कि शूटर नूर नवाबगंज का रहने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शनिवार को सिविल लाइंस से तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नूर ने खुलासा किया कि अहमदाबाद में शराब माफिया दीपक भाई व अजय पटेल के बीच विवाद हुआ था। अजय ने दीपक की हत्या करा दी थी। दीपक की हत्या का बदला लेने के लिए समीर ने दोहरे हत्याकांड की साजिश रची थी।
वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ में मानधाता पुलिस ने शनिवार को मधुपुर निवासी गोविंद उपाध्याय को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया।पूछताछ में खुलासा हुआ कि गोविंद भी दमन में हत्या कर फरार हुआ था। प्रतापगढ़ पुलिस ने दमन पुलिस को सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।