Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad : Sleeping couple sleeping outside the house in Tharwai

थरवई में घर के बाहर सो रहे दंपती की हत्या

थरवई के पड़िला गांव में घर के बाहर छप्पर में सो रहे दंपती की सोमवार आधी रात हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती को बेली अस्पताल ले गई। जहां...

हिन्दुस्तान टीम इलाहाबादTue, 3 July 2018 04:09 PM
share Share

थरवई के पड़िला गांव में घर के बाहर छप्पर में सो रहे दंपती की सोमवार आधी रात हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती को बेली अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या जमीन के विवाद के चलते की गई। एक नामजद आरोपी समेत पांच लोगों को हिरासत में पुलिस कर रही है।

तुलापुर बहरिया के के रामनेवाज भारतीय के बेटे विजय बहादुर(45) की शादी भोपतपुर थरवई निवासी बृजलाल की सबसे छोटी ऊषा(40) के साथ हुई थी। शादी के बाद थरवई स्थित जगदीशपुर चंदा गांव में ऊषा के नाना भैरव प्रसाद की तबीयत खराब रहने के कारण नानी सुग्गी ने ऊषा को अपने पास बुलाया। बाद में नाना की मौत हो गई और सुग्गी ने पड़िला गांव में सड़क किनारे अपनी कुछ जमीन से एक बिस्वा जमीन ऊषा को देकर उसके के लिए दो कमरों का मकान बनवा दिया। ऊषा पति व चार बच्चों के साथ वहीं रहने लगी।

सस्ते दामों में जमीन बिकवाने के शक में हुआ कत्ल

बताया जा रहा है कि ऊषा के भाई राजेन्द्र प्रसाद ने अपने हिस्से में मिली जमीन करीब चार साल पहले थरवई के बेरुई गांव निवासी फतेहपुर तैनात सिपाही राजनारायण पांडेय के हाथों साढ़े चार लाख में बेच दिया। राजेन्द्र के बेटे राकेश व दिनेश को यह नागवार गुजरा। उनका आरोप था कि ऊषा ने सिपाही से मिलकर पचास लाख की जमीन पिता को गुमराह कर सस्ते दामों में बिकवा दी। जिसे लेकर कई बार गांव से लेकर थाने तक पंचायत भी हुई थी। दाखिल खारिज के समय आपत्ति भी की पर फैसला उनके हक में नहीं हुआ। आरोप है कि जिसके चलते राकेश, दिनेश व तीन अज्ञात लोगों ने ऊषा व उसके पति विजय बहादुर का कत्ल कर दिया। मृत ऊषा की बेटी नीलू का आरोप है कि नापतौल करने वाले पांच किलो के बटखरे व चाकू घोंपकर हत्या की गई है।

वर्जन

जमीन के विवाद मे दोहरा कत्ल हुआ है। एक आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर उसके बेटे, राकेश की पत्नी समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

-सुनील कुमार सिंह, एसपी गंगापार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें