सीजीएल 2018 से भरे जाएंगे केंद्र सरकार के 11271 पद
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2018 के पदों की संख्या घोषित कर...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2018 के पदों की संख्या घोषित कर दी। इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 28 प्रकार के 11271 पद भरे जाएंगे। इनमें 5770 पद अनारक्षित होंगे जबकि 1723 पद एससी, 845 पद एसटी तथा 2933 पद ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे।
सीजीएल 2018 की भर्ती प्रक्रिया चार जून 2018 को शुरू हुई थी। इसके दो चरणों की ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हो चुकी है और तीसरे चरण की लिखित परीक्षा इसी 29 दिसंबर को होनी है। इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार 9598 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयागराज में यह परीक्षा 23 केंद्रों पर 11 से 12 बजे तक होगी। एसएससी ने अभी तक इस भर्ती में शामिल पद घोषित नहीं किए थे। परीक्षार्थियों को पद घोषित किए जाने का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि पदों की यह संख्या अभी संभावित है। काफी संभावना है कि इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित होते-होते पदों की संख्या और बढ़ जाए। तीसरे चरण की परीक्षा के बाद इसमें सफल होने वाले परीक्षार्थियों का स्किल टेस्ट होगा और फिर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
अभी पिछले माह की 15 तारीख को एसएससी ने सीजीएल 2017 का अंतिम परिणाम घोषित किया था, जिसमें स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के 8120 पदों पर चयन किया गया था।
ऑडिटर के हैं सर्वाधिक 3290 पद
केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले अराजपत्रित पद सीजीएल के माध्यम से ही भरे जाते हैं। सीजीएल 2018 में सबसे ज्यादा 3290 पद ऑडिटर के हैं, इनमें से 3082 पद रक्षा लेखा महानियंत्रक दफ्तर के हैं जबकि 200 पद सीएजी दफ्तर और आठ पद नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाइजेशन के हैं। टैक्स असिस्टेंट के 1965, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1729, महानियंत्रक लेखा, टेलीकॉम एवं पोस्टल विभाग में एकाउंटेंट/जूनियर एकाउंटेंट के 1072, कार्मिक विभाग में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के 955, सीएजी दफ्तर में असिस्टेंट ऑडिट अफसर के 300, इंस्पेक्टर इनकम टैक्स के 129, प्रिवेंटिव अफसर के 180, सीएजी दफ्तर में डिविजनल एकाउंटेंट के 150, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 274, 11 मंत्रालयों और विभागों में अपर डिविजन क्लर्क के 540 पद भी इस भर्ती से भरे जाएंगे। इसके अलावा और भी कई पद इस भर्ती में शामिल हैं, जिनमें पदों की संख्या 100 से कम है।
------
इविवि: विधि की टली सेमेस्टर परीक्षाएं 11 जनवरी से
-एलएलबी, बीएएलएलबी की 18 को समाप्त होंगी परीक्षाएं
प्रयागराज। निज संवाददाता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 16 दिसंबर को सीएए के विरोध में प्रदर्शन प्रस्तावित था। बवाल को देखते हुए इविवि प्रशासन ने 16 और 17 को अवकाश घोषित कर दिया। इविवि में प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। वहीं, 18 दिसंबर से इविवि एवं कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसलिए 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।
शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने विधि विभाग की सेमेस्टर परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रो. सिंह ने कहा कि 3 से 9 जनवरी के मध्य प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। लेकिन एलएलबी और बीएएलएलबी की 16 से 20 दिसंबर की टली परीक्षाएं 11 से 18 जनवरी के मध्य होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह साढ़े आठ से साढ़े ग्यारह और द्वितीय पाली की परीक्षा ढाई से साढ़े पांच बजे के मध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।