अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट, धारा 144 लागू
अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले के बाद तनाव जारी है। ऐसे में आज जुमे की नमाज के लिए शहर हाई अलर्ट पर है। शहर में धारा 144 लागू है। शांति व्यवस्था के लिए प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस व प्रशासन की नजर रहेगी।

अलीगढ़ में फरीद उर्फ औरंगजेब की हत्या के बाद आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट रहेगा। पुलिस प्रशासनिक अफसर पुराने शहर में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। पुलिस व मजिस्ट्रेट की दो पालियों में तैनाती कर दी गई है। फरीद हत्याकांड के बाद पहली जुमे की नमाज है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। धारा 144 लागू कर दी गई है।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि मामू -भांजा मीरूमल चौराहा पर प्रथम पाली में एडीए के ओएसडी अतुल आनंद, सीओ द्वितीय आरके सिसौदिया, दूसरी पाली में तहसीलदार कोल अवनीश कुमार एवं सीओ इगलास डॉ. कृष्णगोपाल, अब्दुल करीम चौराहा सब्जी मंडी पर एसीएम प्रथम आशुतोष कुमार एवं सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय, दूसरी पाली में एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, राजीव द्विवेदी सीओ खैर को तैनात किया गया है। प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस व प्रशासन की नजर रहेगी। शांति व्यवस्था को बनाए रखेंगे एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
फूल चौराहा पर एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा, एएसपी अमृत जैन, दूसरी पाली में करतार सिंहं राजस्व निरीक्षक, रंजन कुमार सीओ यातायात, बनिया पाड़ा कनवरीगंज डिप्टी कलक्टर सुधीर सोनी, सीओ बरला सर्जना सिंह, दूसरी पाली में वीर सिंह सहायक नगर आायुक्त, सीओ छर्रा शंकर प्रसाद, मदारगेट मस्जिद एएसडीएम कोल मो. अमान, सीओ अतरौली मो. अकमल खान, दूसरी पाली में वीरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार कोल, अपराध शाखा के निरीक्षक बीडी पांडेय, जयगंज में नायब तहसीलदार कोल रतन कुमार, प्रभारी निरीक्षक लोधा विपिन यादव, नरेश कुमार राजस्व निरीक्षक कोल, प्रभारी निरीक्षक खैर डीके सिसौदिया, सराय सुल्तानी में नायब तहसीलदार सत्येंद्र सिंह सिकरवार, एसआई रवि चंद्रवाल पुलिस लाइन, अशोक कुमार चौहान राजस्व निरीक्षक मोरथल, प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस शिशुपाल शर्मा को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।