अलीगढ़-हाथरस में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बंद रहेंगे स्कूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार अलीगढ़ जिले में भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने भारी वर्षा एवं वज्रपात से बचाव हेतु क्या करें और क्या ना करें के संबंध एडवाइजरी जारी कर सभी को सचेत एंव सुरक्षित रहने कि अपील की है ।

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:54 AM
share Share

अलीगढ़-हाथरस में पिछले दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं इससे सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते तापमान में भी छह डिग्री की गिरावट आई है। यहां पर बारिश से पहले का तापमान 34 डिग्री के पास था अब वह 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

बारिश के साथ चली तेज हवा के चलते धान समेत अन्य फसलें खेतों में बिछ गई हैं। जिसके चलते इसमें भारी नुकसान की आशंका है। दूसरी तरफ अलीगढ़ शहर में चारों तरफ जलभराव हो गया है। यहां लगभग हर गली डूबी नजर आ रही है। शहर के पॉश इलाकों में टूटी सड़कों पर जलभराव हो गया है। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ में बारिश गुरुवार को भारी बारिश की संभावना के चलते डीएम की ओर से गुरुवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक गुरुवार को जिले के स्कूल में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। नर्सरी से इंटर तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

बिजली के पोल और पेड़ गिरे

देहात क्षेत्र में बारिश के साथ चली तेज हवा के चलते पेड़ और बिजली के पोल गिर गए हैं। जिसके चलते बिजली आपूर्ति भी चौपट रही है।

हाथरस में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, दाऊजी मेले की तैयारियां ध्वस्त

लगातार हो रही बारिश को लेकर हाथरस में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश और बज्रपात की आशंका को देखते हुए जिले में सभी बोर्ड के 12वीं तक के विद्यालय गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से अादेश जारी किया गया है। आदेश में शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। इस दौरान वह आनलाइन कक्षाओं, विभागीय और शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे।

मेले की व्यवस्थाएं ध्वस्त

तीन दिनों से जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश में जलभराव होने से रास्ता निकलना भी मुश्किल हो गया। बारिश ने मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों को धोकर रख दिया है। जिले में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें