अलीगढ़ कांड: पलवल मार्ग पर इकट्ठा हुए युवा, पुलिस से नोकझोंक
अलीगढ़ कांड को लेकर पूरे देश मे गुस्सा है। रविवार को कुछ युवाओं ने दोपहर में पलवल मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। इसके चलते भारी संख्या में पलवल मार्ग पर जमा हुए युवा। वहीं टप्पल इंटरचेंज पर...
अलीगढ़ कांड को लेकर पूरे देश मे गुस्सा है। रविवार को कुछ युवाओं ने दोपहर में पलवल मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। इसके चलते भारी संख्या में पलवल मार्ग पर जमा हुए युवा। वहीं टप्पल इंटरचेंज पर कस्बे की ओर आ रहे कुछ युवाओं को पुलिस ने रोक लिया। उन्हें अंदर आने नहीं दिया। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। दूसरी तरफ पूरे कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। कस्बे में डीएम, एसएसपी भी मौजूद हैं।
वहीं, टप्पल में महापंचायत की अफवाह को लेकर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं। पीड़ित परिवार के घर के बाहर भीड़ जुटने पर वहां मौजूद पुलिस और मजिस्ट्रेट अलर्ट हो गए। उन्होंने तुरंत आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। वहीं कस्बे में कहीं पर भी एकत्रित नहीं होने दी जा रही है। जो भी बाहरी लोग आ रहे हैं उन पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।