शिक्षक के बैग से 10 हजार रुपये उउ़ाने वाली महिलाएं धरी

---खैर के सुभाष चौक के समीप पुलिस ने महिलाओं को रुपयों सहित पकड़ा ---अलीगढ के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 10:01 PM
share Share

---खैर के सुभाष चौक के समीप पुलिस ने महिलाओं को रुपयों सहित पकड़ा

---अलीगढ के महेन्द्र नगर निवासी शिक्षक अनिल कुमार के साथ हुई घटना

--खैर में आर्यावत बैंक से निकालने आए थे 1.40 लाख रूपए

-------------------------------------

खैर। कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक से 1.40 लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर बाइक पर बैठते ही दो महिलाओं ने शिक्षक के बैग से दस हजार रूपया पार कर दिए। बैग से रूपया पार होने की जानकारी होते ही बाइक सवार शिक्षक ने महिलाओं का पीछा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को दबोच लिया है। उनके पास से बैग में से निकाले दस हजार रूपया भी बरामद हो गए है।

अलीगढ के महेन्द्र नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र खेड़ा दयालनगर स्थित गंगाखंड़ इंटर कालेज में शिक्षक है। सोमवार की दोपहर उन्होने कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक से एक लाख चालीस हजार रूपए निकाले। रुपये बैग में रखने के बाद गंतव्य को जाने लगे। इसी बीच दो महिला भी गेट से अन्दर घुसी। मौका पाकर बैग की जेब में से दस हजार रूपया पार कर दिए। शिक्षक को महिलाओं द्वारा रूपए निकाले जाने का अहसास हुआ तो दस हजार रूपया कम थे। शिक्षक ने महिलाओं का पीछा करना शुरू कर दिया और इसी बीच कस्बा चौकी पुलिस को भी सूचना दे दी। सुभाष चौक पर शिक्षक की सक्रियता से लोगों ने महिलाओं को पकड लिया। सूचना पर चौकी इंचार्ज अकिंत कुमार भी पहुंच गए। जेबकट महिलाओं से दस हजार रूपया भी वरामद हो गए। पूछताछ में जेबकट महिलाओं ने अपने नाम कासो पत्नी शालू व प्रार्थना पत्नी नीरज निवासीगण कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश बताए है। पीड़ित शिक्षक ने जेबकट महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार ने बताया शिक्षक की तहरीर पर जेबकट महिलाओं के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें